गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपुर स्थित प्लस टू हाई स्कूल के स्टेडियम में आयोजित सीपीएल-14 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच झारखंड पोल्ट्री फार्म व द वारियर टीम, खाटीन के बीच खेला गया। मौके पर बतौर अतिथि युवा नेता प्रशांत किशोर, बीडीओ आशीष कुमार साहू, नप कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो, थाना प्रभारी राजेश रंजन, महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी, युवा समाजसेवी मोहन कुमार, समाजसेविका सह महिला नेत्री सुमन गुप्ता सहित अमन इंटरप्राइजेज, आदित्य इलेक्ट्रॉनिक्स व बजाज शोरूम के प्रोपराइटर और सभी स्पॉन्सर मौजूद थे। द वारियर क्रिकेट टीम, खाटीन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए झारखंड पोल्ट्री फार्म टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 80 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए द वारियर टीम ने निर्धारित ओवर में 7 विकट खोकर 80 रन ही बना सकी। स्कोर बराबर होने के बाद खेले गए सुपर ओवर में द वारियर टीम के बल्लेबाज क्षितिज ने नाबाद 20 रन के बदौलत बिना विकेट खोए 24 रन बनाए। वहीं सुपर ओवर की जवाबी पारी खेलते हुए झारखंड पोल्ट्री फार्म की टीम दो विकेट खोकर कोई रन नहीं बना सकी और 24 रन से हार गई। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 25 हजार रुपये व शील्ड और उप विजेता टीम को शील्ड के साथ 15 हजार रुपये प्रदान किया गए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधीर कुमार को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज द वारियर टीम के खिलाड़ी हमीद को आदित्य इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा कूलर दिया गया। बेस्ट फील्डर का अवार्ड झारखंड पोल्ट्री फार्म टीम के रवि यादव को, बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड द वारियर टीम के क्षितिज को और बेस्ट बॉलर का अवार्ड द वारियर टीम के हमीद को मिला। अंपायर की भूमिका में आशुतोष व रूपेश तथा स्कोरर राहुल रॉय रहे। क्रिकेट मैच के आयोजन को सफल बनाने में क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सोल्डी सिंह, उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, सचिव रितेश चंद्रा, संरक्षक शिंटू सिंह, संतोष कुमार, रोहित सिंह, आशुतोष, रूपेश, योगी बघेल, अमित, सोनू सिंह, व्यवस्थापक छोटू, राहुल, सदस्य राहुल पांडेय, हर्ष, आर्यन, उपेंद्र उरांव, राहुल, विक्की, नागेंद्र, विशाल, ओमप्रकाश उरांव, अरविंद व मीडिया प्रभारी टिंकू सिंह सक्रिय दिखे। मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor