लोहरदगा डेस्क : जिले की पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्याकांड के खुलासे में चौकाने वाले तथ्य निकाल कर सामने आए हैं। इस पूरे मामले में पत्नी ही अपने पति की हत्या की मुख्य साजिशकर्ता निकली। पत्नी ने ही साजिश कर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। जिले के एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए सारी जानकारी दी।
किसकी हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि विगत 31 जनवरी 2024 को जिले के सदर थाना क्षेत्र के नदिया करचा टोली गांव में सचित उरांव नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। दो अज्ञात अपराधियों ने उसके घर में ही चाकू मारकर उसकी जान ले ली थी। सचित उरांव की हत्या के बाद उसकी दूसरी पत्नी असरीता उरांव ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। मामले के उद्भेदन को लेकर जिले के एसपी हारिस बिन जमां ने सहायक पुलिस अधीक्षक वेदांत शंकर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कर उद्भेदन करने का निर्देश दिया था। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी किशोरी उरांव से अपराधियों की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन किशोरी उरांव ने अपराधियों को पहचानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस को मृतक की पहली पत्नी किशोरी उरांव पर शक हुआ।
मोबाइल ने खोला हत्या का राज़
पुलिस ने जब तकनीकी टीम की मदद से मृतक की पहली पत्नी किशोरी उरांव के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो सारा मामला निकलकर सामने आ गया। सीडीआर से पुलिस को पता चला कि किशोरी उरांव की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के कमरु गांव निवासी विश्वनाथ मांझी उर्फ रामाशीष पासवान के पुत्र चितरंजन कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान किशोरी उरांव ने चितरंजन को बताया था कि उसका पति उसे बहुत प्रताड़ित करता है। किशोरी उरांव ने साजिश करते हुए चितरंजन को अपने पति की हत्या करने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद योजना के अनुसार 31 जनवरी 2024 को चितरंजन अपने गांव के ही दोस्त सुरेन्द्र कुमार के साथ लोहरदगा पहुंचा और सचित उरांव के घर जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
मुख्य साजिशकर्ता पत्नी के साथ दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या की मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पहली पत्नी किशोरी उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी चितरंजन कुमार व सुरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है। चितरंजन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने चार मोबाइल फ़ोन और घटना के दिन आरोपियों के पहने हुए कपड़े को भी बरामद किया है।
Author: Shahid Alam
Editor