आज़ाद दर्पण डेस्क : पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा गांव में बुधवार की मध्य रात पत्नी ने चाकू से गला रेत कर पति की हत्या का प्रयास किया। घटना में पति सजारूल शेख गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और आस-पास के ग्रामीणों ने पत्नी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। ओपी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि टुंपा बीबी ने चाकू से पति का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पत्नी ने सोते वक्त गला रेत कर हत्या का प्रयास किया
घायल सजारूल शेख ने बताया कि वह चेन्नई में रह कर मजदूरी का काम करता है। कुछ दिन पहले वह घर आया था। उसने बताया कि बुधवार की रात में वह खाना खाकर सो गया था। तभी अचानक पत्नी टुंपा बीबी चाकू लेकर मेरा गला रेतने लगी, जिससे मेरी नींद खुली और मैं चीखने लगा। मेरी चीख पर सुनकर घर वाले वह आसपास के लोग तुरंत पहुंच गए और मुझे बचाया। ग्रामीणों ने ही उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा।
शराब पीकर प्रताड़ित करता था पति
इधर आरोपी पत्नी ने पुलिस को दिए गए अपने ब्यान में कहा है कि पति को शराब पीने की लत है। वह रोज शराब पीकर मुझे प्रताड़ित करता था। जिससे वह तंग या गई थी। इसीलिए उसे मारने का प्रयास किया।