Home » झारखंड » गिरीडीह » दूध के बकाया पैसों को लेकर दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस छानबीन में जुटी

दूध के बकाया पैसों को लेकर दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस छानबीन में जुटी

गिरीडीह डेस्क : जिले के नगर थाना क्षेत्र में दूध के बकाया पैसे को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। घटना नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा इलाके का है। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने अपने और भी लोगों को मौके पर बुला लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को संभाला।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात में दो लोगों के बीच दूध के बकाया पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों लोग आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष के और भी लोगों को मौके पर बुला लिया और देखते ही देखते वहां दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान शहर में अफवाह फैलाने का भी प्रयास हुआ। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान तथा पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने वहां पर स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए हंगामा व मारपीट कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के इस मामले को दोनों पक्षों ने दूसरा रंग देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!