Home » झारखंड » हजारीबाग » जिला बार एसोसिएशन चुनाव के मतगणना के दौरान हुआ झगड़ा, अधिवक्ताओं के बीच खूब चले लात-घुंसे

जिला बार एसोसिएशन चुनाव के मतगणना के दौरान हुआ झगड़ा, अधिवक्ताओं के बीच खूब चले लात-घुंसे

हजारीबाग डेस्क : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद मतगणना के दौरान शुक्रवार की देर रात वकीलों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की शुरुआत शनिवार देर रात 10:00 बजे के बाद तब हुई, जब मतगणना के बाद अध्यक्ष के पद पर चुनाव जीतने की घोषणा की गयी।

विज्ञापन

पहले गाली-गलौज, उसके बाद खूब चले लात-घुंसे 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से शाम चार बजे तक हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान के उपरांत संध्या 7:00 से मतगणना शुरू हुई। मतगणना के उपरांत अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार राजू के जीत की घोषणा रात के करीब 10:00 की गई। आरोप है कि अध्यक्ष पद के चुनाव की जीत की घोषणा के साथ ही अधिवक्ता मनीष कुमार और उसके साथ आए अन्य लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और गालियां देने लगे। इसका विरोध वहीं पर मौजूद अधिवक्ता विवेक वाल्मीकि व अन्य अधिवक्ताओं ने किया। जिसके बाद वह मारपीट शुरू हो गई। घटना के बाद अधिवक्ता विवेक वाल्मीकि को एक पक्ष ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने में अन्य कई अधिवक्ताओं को भी चोट लगी है। मामले में अधिवक्ता विवेक वाल्मीकि ने सदर थाना में आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाते हुए मारपीट करने और जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए सदर थाना प्राथमिक की दर्ज कराया है।

अनिश्चितकाल के लिए रोकी गयी मतगणना

मतगणना के दौरान बाद विवाद होने के कारण चुनाव अधिकारियों ने मतगणना अनिश्चित काल के लिए रोक दिया। मतपेटियों को सील कर बार एसोसिएशन के कमरे में ही सुरक्षित रख दिया है। इधर बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार राजू ने घटना की निंदा की है और अपने साथियों के घटना में शामिल होने से इनकार किया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!