नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के पांडू थाना मुख्यालय के पांडू बाजार स्थित करमडीह ग्रामीण पथ पर प्रखण्ड कार्यालय के समीप अवधेश गुप्ता के किराना दुकान से गुरुवार को गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर पांच लाख की संपति चोरी कर ली। इस संबंध में भुक्तभोगी दुकानदार अवधेश गुप्ता ने लिखित आवेदन पांडू थाना को दिया है। दुकानदार अवधेश गुप्ता ने घटना के संबंध में बताया कि गुरुवार की रात दुकान बंदकर अपने घर मुसीखाप ग्राम स्थित घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने उनकी दुकान का शटर का ताल टूटा हुआ देेेखा। लोगों ने इसकी जानकारी दुकान के मालिक को दी। इसके बाद वे अपनी दुकान पहुंचे तो देखे कि दुकान का तीन शटर में एक शटर काटा हुआ है और दुकान के अंदर समान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है। अवधेश गुप्ता ने बताया कि 15 डब्बा फॉर्च्यून, 5 डब्बा सलोनी, एक बोरा जीरा, एक बोरा काली मिर्च, 14 बोरा अरहर, चना व मसूर दाल की बोरियां सहित अन्य कीमती किराना सामान चोर ले उड़े हैं। इसके बाद भुक्तभोगी दुकानदार अवधेश गुप्ता ने थाना में पांच लाख से अधिक का किराना व अन्य सामानों की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस घटना को लेकर बाजार क्षेत्र के व्यवसायी चिंतित है। वहीं पांडू थाना प्रभारी राहुल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस इस चोरी की घटना की छानबीन में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor