Home » झारखंड » पलामू » पांकी : घर के नाली का पानी सड़क पर बहानेवालों को मिला अल्टीमेटम, उपप्रमुख ने एक सप्ताह में वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा

पांकी : घर के नाली का पानी सड़क पर बहानेवालों को मिला अल्टीमेटम, उपप्रमुख ने एक सप्ताह में वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड के उपप्रमुख अमित कुमार चौहान ने घर के नाली का पानी सड़क पर बहने वाले लोगों के घर जाकर उन्हें नाली के पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि सब पांकी के ढुब रोड में कई घरों के नाली का पानी मुख्य सड़क पर बहाया जा रहा है, जिससे ढुब रोड की स्थिति नारकीय हो गई है। सड़कों पर बहते पानी के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है, वहीं बाइक से चलने में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बाजार क्षेत्र होने के कारण वाहनों की आवागमन से कीचड़ दुकानों तक पहुंच जा रहा है। ऐसे में  आक्रोशित ग्रामीणों व दुकानदारों ने उपप्रमुख से इस बाबत शिकायत की थी। ग्रामीणों और दुकानदारों के शिकायत के आलोक में उप प्रमुख ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर पानी बहाने वाले सभी घरों के लोगों से मिलकर उन्हें एक सप्ताह के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही उपप्रमुख ने कहा कि यदि एक सप्ताह बाद भी घर वाले नाली का पानी सड़क पर बहाते पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत कर दी जाएगी। मौके पर उपप्रमुख के साथ-साथ कृष्णा सोनी, प्रवेज अंसारी, लवकुश ठाकुर, शाहिद अंसारी सहित कई दुकानदार व ग्रामीण उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!