आज़ाद दर्पण डेस्क : धनबाद पुलिस ने तोपचांची स्थित रामाकुंडा में रेलवे साइडिंग का काम कर रही नर्सिग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनसीपीएल) के प्रतिनिधि से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किया है। इस बात की जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया की तोपचांची थाना के रामाकुंडा में एनसीपीएल कंपनी रेलवे साइडिंग का काम कर रही है। वहां जाकर अपराधियों द्वारा कंपनी के कर्मियों को लगातार धमकाया जा रहा था। अपराधियों द्वारा कंपनी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही थी। जांच के दौरान में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में नगर पांडरपाला निवासी मो अकील हाशमी उर्फ राजा, मो इमरान खान शमशेर और धनसार निवासी मिट्टू सिंह उर्फ अमरेंद्र सिंह हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, तीन रिवाल्वर, एक कट्टा, 22 जिंदा गोली, चार मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। एसएसपी ने बताया की ये लोग संगठित गिरोह के लिए काम कर रहे थे। इनके द्वारा अपराधियों को हथियार मुहैया करवाए जाते हैं। अकील और इमरान का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है। उन्होंने बताया की इस मामले से और भी जो अपराधी जुड़े हुए है, उन्हे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद ग्रामीण और सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जिसके बाद ये कारवाई हुई है। एसएसपी ने घोषणा किया कि जांच टीम में शामिल लोगो को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी संजीव कुमार के अलावे, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी मुख्यालय 1, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरबिंद कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते