Home » झारखंड » गिरीडीह » एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करनेवाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 09 मोबाइल व 18 सिम कार्ड जब्त

एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करनेवाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 09 मोबाइल व 18 सिम कार्ड जब्त

गिरिडीह डेस्क : जिले की पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी जिले के एसपी दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता कर के दी है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी 

जिले के एसपी दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ के सुंगिया पहाड़ी में कुछ युवक साइबर अपराध कि घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के बाद साइबर डीएसपी सुमन समदर्शी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुंगिया पहाड़ी पर छापामारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बरोटांड़ निवासी अर्जुन कुमार मंडल, धनबाद के मनियाडीह निवासी राजेश कुमार मंडल तथा अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सुभाष मंडल शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 09 मोबाइल और 18 सिम कार्ड भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि जब पुलिस पहाड़ी पर छापामारी किया तो साइबर अपराधी दौड़ कर भागने लगे। पुलिस ने करीब चार किमी दौड़ कर सभी को पकड़ा है। ये सभी अपराधी एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर साइबर ठगी किया करते थे। पुलिस की छापामारी टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई सरोज कुमार मंडल, एसआई सौबल दे, एएसआई संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्रनाथ महतो, बासुदेव सिंह सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!