Home » झारखंड » पलामू » बीआरसीसी कार्यालय प्रांगण में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के द्वारा तीन दिवसीय धरना शुरू

बीआरसीसी कार्यालय प्रांगण में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के द्वारा तीन दिवसीय धरना शुरू

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र छत्तरपुर प्रांगण में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई छत्तरपुर के द्वारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय धरना शुरू किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजेश मिश्रा व संचालन जफरुद्दीन अंसारी और प्रेम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। प्रथम दिन धरना कार्यक्रम में 150 सहायक अध्यापक शामिल हुए। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना के पत्र के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू द्वारा सहायक अध्यापकों के संदर्भ में निर्णय लेने हेतु प्राधिकार समितिमें मामला रखने के लिए 30 नवंबर 2023 को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र जारी किया गया है। परंतु अभितक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। अगर उक्त मामले को यथाशीघ्र प्राधिकार समिति को नहीं सौंपा गया तो सहायक अध्यापक अन्य तरीकों से चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। राजेश मिश्रा ने बताया कि अगले दिन से 302 सहायक अध्यापक 100 प्रतिशत उपस्थिति बनाते हुए धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन के क्रम में हम सभी माननीय न्यायालय की शरण में जायेंगे और आशान्वित हैं कि वहां हमे न्याय मिलेगा। कोर कमेटी सचिव बैद्यनाथ प्रसाद ने सभी अध्यापकों को एक मंच पर संगठित रहने की अपील की। धरना कार्यक्रम में अरुण कुमार सिंह, सुरेंद्र पासवान, गुंजन कुमार सिंह, राजेश जायसवाल, रंजीत राम, चंदन विश्वकर्मा, राकेश कुमार, दिलीप सिंह, आदि कई सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!