बिहार डेस्क : राज्य के रोहतास जिले से एक भीषण सड़क हादसे का खबर सामने आई है। जिले के दिनारा प्रखंड के सेमरी योगिया गांव के पास कंचन नदी में स्कॉर्पियो के पुल से नीचे गिर जाने के कारण उसमें सवार एक मुखिया समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान बीसीकला पंचायत के मुखिया उमेश पासवान, उप सरपंच विपिन गिरी तथा वार्ड सदस्य बीसीखुर्द निवासी महेन्द्र पाल के रूप में हुई है। हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में कोइरिया गांव निवासी चंदन पासवान व रवि पासवान सहित अन्य लोगों के शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो पर मुखिया उमेश पासवान समेत नौ लोग सवार होकर एक जन्मदिन पार्टी से वापस लौट रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो सेमरी योगिया गांव के पास कंचन नदी के पुल पर पहुंची, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को बाहर निकाला तथा घायलाओं को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Author: Shahid Alam
Editor