पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड मुख्यालय में टाइल्स मार्बल व सेनेटरी के शोरूम शुरूआत रविवार को की गई। अरसल बुशरा इंटरप्राइजेज नाम से नए शोरूम की शुरुआत पांकी बाजार में लोहरसी रोड स्थित झारखंड नर्सिंग होम के बगल में किया गया है। इस संबंध में प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर फिरोज अंसारी ने बताया कि पूर्व में पांकी प्रखंड के ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी की टाइल्स, मार्बल व अन्य भवन निर्माण संबंधी सामानों के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ता था। ग्राहकों को इस परेशानी को देखते हुए हमने नए प्रतिष्ठान की शुरुआत की है। अब एक ही छत के नीचे अरसल बुशरा इंटरप्राइजेज शोरूम में विभिन्न कंपनियों के टाइल्स, मार्बल, सभी तरह के ग्रेनाइट, पत्थर के चौखट फ्लोरिंग से संबंधित सभी सामान उचित कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा हम ग्राहकों को उचित कीमत पर सभी प्रकार के बाथरूम व वाशरूम फिटिंग्स सेनेटरी गुड्स भी उपलब्ध कराएंगे। अरसल बुशरा शोरूम के प्रोपराइटर ने दावा किया कि हमारे प्रतिष्ठान में मिलने वाले सभी तरह के सामानों की क्वालिटी बेहतर रहेगी। ग्राहक पूरे भरोसे के साथ इसे अपने सपनों के घर में लगा सकते हैं। उद्घाटन समारोह में खुर्शीद अंसारी, नेहाल अंसारी, जमाल अंसारी, सहदिल अंसारी, हाफिज़ सईद अनवर, इस्लाक अंसारी, खुर्शीद आलम, शाहनवाज अंसारी, जीशान अंसारी, मुमताज़ अंसारी, शहादत अंसारी, तबरेज अंसारी, अख्तर अंसारी सहित बड़ी संख्या में दुकानदार व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor