पलामू डेस्क : पलामू पुलिस ने बाइक लूट के दो अलग-अलग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के कई बाइक को जब्त किया है। बाइक लूट में संलिप्त दोनों गिरोहों के कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने एक गिरोह के पास से दो चोरी की बाइक तथा दूसरे गिरोह के पास से छ: चोरी की बाइक को जब्त किया है। दोनों मामलों की विस्तृत जानकारी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।
गोतिया की बेटी की शादी तुड़वाने के लिए लूट ली लड़के वालों की बाइक
पहले मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि 27 जनवरी को पांडु थाना क्षेत्र के बनवारी मोड़ के पास अज्ञात लुटेरों ने गढ़वा जिले के चिरौजिया निवासी सुदामा बैठा का बाइक लूट लिया था। वे अपनी बाइक से अपने बेटे का रिश्ता तय कर रतनाग गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने बाइक लाठी-डंडे से मारपीट कर बाइक व मोबाइल फ़ोन लूट लिया था। पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज करते हुए मामला की जांच शुरू की तो पता चला कि इस घटना को रतनाग गांव के ही कुछ लड़कों ने अंजाम दिया है। जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस ने छापेमारी कर रतनाग निवासी के सोनू सिंह को पकड़ा, जिसके घर से बिना नंबर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में सोनू सिंह अपने के अन्य साथी संतोष रजक का नाम बताया। पुलिस ने उसके साथी संतोष रजक को भी गिरफ्तार किया। संतोष रजक से पूछ्ताछ के क्रम में ये बात सामने आयी कि संतोष रजक का अपने गोतिया से हमेशा विवाद रहता था और उसी गोतिया की लड़की से अपने बेटे की शादी तय कर सुदामा बैठा घर लौट रहे थे। शादी तोड़ने की ही नीयत से संतोष रजक ने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था। उनके पास से लूटी गई सुपर स्प्लेंडर बाइक व एक अन्य चोरी की बाइक के साथ-साथ लूट की घटना में प्रयोग किया गया होंडा एसपी-125 बाइक बरामद किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार सोनू सिंह व संतोष रजक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दूसरे गिरोह का भी हुआ पर्दाफाश, चोरी के छ: बाइक बरामद, एक गिरफ्तार
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पांडु थाना क्षेत्र के गोल्पा निवासी विकास कुमार चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का काम करता है और वर्तमान समय में वह अपने घर में पांच-छह चोरी की मोटरसाइकिल छुपाकर रखे हुए है। सूचना सत्यापन के उपरांत पुलिस ने छापेमारी कर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं छापेमारी के क्रम में उसके घर से कुल छ: चोरी की बाइक को बरामद किया गया है। आरोपी विकास कुमार ने पूछ्ताछ के क्रम में पुलिस को बताया है कि ये सभी मोटरसाइकिल जपला, नौडीहा बाजार तथा लठिया के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी कर बेचने के लिये अपने घर में छुपाकर रखे हुए था।

Author: Shahid Alam
Editor