रांची डेस्क : झारखंड की राजनीति के लिए 31 जनवरी यानी आज का दिन बेहद अहम है। आज दोपहर करीब 1:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ईडी सीएम हेमंत सोरेन से लैंड स्कैम मामले में पूछ्ताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि बड़गाई अंचल के बरियातु जमीन घोटाला मामले में ईडी पूछ्ताछ करने वाली है। इसके पूर्व भी 20 जनवरी को मुख्यमंत्री ने ईडी के सवालों का जवाब दिया था। 20 जनवरी को ईडी की पूछ्ताछ 7 घंटे तक चली थी। उस दिन पूछ्ताछ पूरी नहीं हो सकी थी। ऐसे में आज फिर ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री से उनके ही आवास पर पूछ्ताछ करेंगे।
ईडी की पूछ्ताछ व कार्रवाई पर टिकी हैं राज्य भर की निगाहें
इधर बीते तीन दिनों से हुए राजनीतिक घटनाक्रम में झारखंड का सियासी पारा चढ़ा दिया है। दिल्ली गए मुख्यमंत्री को ढूंढते हुए अचानक ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री से दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी कर दी। मुख्यमंत्री जब ईडी को नहीं मिले तो ईडी ने दिल्ली पुलिस को सीएम हेमंत सोरेन को खोजने को कह दिया। इसी बीच करीब दो दिनों तक गायब रहने के बाद अचानक सीएम रांची पहुंच गए। ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देख कर कयास लगाया जा रहा है कि आज पूछ्ताछ के बाद संभव है कि मुख्यमंत्री को ईडी हिरासत में ले सकती है। इस बात को लेकर राज्य भर की निगाहें ईडी की पूछ्ताछ और उसके बाद होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई है।
सत्ताधारी दल व विपक्ष में खूब चल रहा है बयानबाजी का दौर
राजनीतिक गहमागहमी के बीच विपक्ष कोई मौका छोड़ना नहीं चाह रहा है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री के खिलाफ़ ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल भाजपा लगातार मुख्यमंत्री और झामुमो को पर निशाना साध रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी तथा गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे खुलकर झामुमो के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने तो यहां तक कह दिया था कि सीएम को खोजकर लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। वही बयानबाजी में झामुमो भी कम नहीं नजर आ रही है। झामुमो नेता भी लगातार भाजपा पर हमलावर है। झामुमो तो भाजपा के साथ-साथ ईडी और राजभवन पर भी हमलावर है। झामुमो ईडी की कार्रवाई और तमाम घटनाक्रम को भाजपा का राजनीतिक प्रपंच बता रही है। वहीं झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी से कहीं आगे बढ़ते हुए मरांडी को मानसिक बिमार बताते हुए उनका इलाज करनेवाले के लिए 11 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है। इन तमाम बयानों और घटनाक्रम के बीच पूरा राज्य आज मुख्यमंत्री आवास पर ईडी की पूछ्ताछ पर निगाहें जमाए हुए है।
Author: Shahid Alam
Editor