गुमला डेस्क : जिले से एक बड़े हादसे की खबर निकाल कर सामने आई है। पर्यटकों से भरी एक कार नेतरहाट घाटी में 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना शनिवार की रात में बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी के मिलिट्री मोड़ के पास हुई है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। सभी लोग रांची जिले के बरियातू के रहने वाले हैं। सीआरपीएफ व पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया है।
कैसे घटी घटना
घटना के संबंध मेंघायल सैयद शोएब ने बताया कि वे लोग रांची के बरियातू से नेतरहाट घूमने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान घाटी में तीखा मोड़ होने के कारण वाहन चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया। इससे गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में रांची के बरियातू निवासी मो. शाहबाज रिजवी उर्फ कैफ (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में चालक शादाब खान (35 वर्ष), सारिक खान, फरदीन खान (18 वर्ष) तथा सैयद शोएब घायल हो गए।
300 फीट गहरी खाई से निकलकर राहगीरों से मांगी मदद
हादसे में घायल चालक शादाब खान और सैयद शोएब दुर्घटना होने के बाद किसी तरह काफी मशक्कत के बाद 300 फीट गहरी खाई से निकल कर सड़क पर आए और वहां से गुजर रहे राहगीरों से मदद मांगी। राहगीरों ने ही गुरदरी थाना को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखते हुए तत्काल रेस्क्यू शुरू किया।
सीआरपीएफ-158 बटालियन व पुलिस ने मिलकर चलाया रेस्क्यू अभियान
घाटी में 300 फीट गहरी खाई में कार गिरने की सूचना जैसे सीआरपीएफ-158 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुधीर कुमार थाना प्रभारी सदानंद सिंह को मिल, वे तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अपनी टीम को लेकर पहुंच गए। रात 10:30 बजे करीब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलनेे के बाद करीब 2:00 बजे रात को मृतक के शव खाई में मौजूद सभी घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी को तुरंत बिशनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हादसे के शिकार लोगों के परिजनों ने भी सीआरपीएफ व पुलिस की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए धन्यवाद दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवान सुधा कुमार, योगेंद्र सिंह, राजकुमार मार्सकुले, सुमित लकड़ा, मो. नसीम अली, सुशील सिंह, रामनेश कुमार, थाना के चालक शंकर कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बिशुनपुर में फेल है 108 एम्बुलेंस की सुविधा
बिशुनपुरप्रखण्ड में 108 एम्बुलेंस की सुविधा फेल ह चुकी है। लोगों को मरीजों को निजी वाहनों से ही अस्पताल ले जाना पड़ता है। शनिवार की रात में भी इसका उदाहरण देखने को मिला। घायलों को सीएचसी पहुंचाने के लिए मौके पर मौजूद ग्रामीण, प्रशासन व पत्रकारों समेत की लोगों ने 108 नंबर डायल कर मौके पर एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश की। लेकिन बस फोन रिंग होता रहा और किसी ने नहीं उठा। अंतोगत्वा चिकित्सा पदाधिकारी अंकुर उरांव द्वारा निजी वाहन भेजा गया, जिससे घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया।
Author: Shahid Alam
Editor