पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना क्षेत्र में थ्रेसर ले जा रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर के चालक और उसमें सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना पांकी थाना क्षेत्र के चौरहा गांव के समीप शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पांकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर बरवैया से पांकी की ओर जा रहा था। चालक विकेश भुईयां उसे चला रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर चौराहा गांव के समीप पहुंचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे आहर में पलट गया, जिससे उसमें सवार गणेश भुईयां ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसे में लालीमाटी निवासी चालक विकेश भुईयां तथा बरवैया निवासी नागेश्वर भुईयां व गणेश भुईयां गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से पांकी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर बरवैया निवासी अमेन्द्र कुमार का है।
Author: Shahid Alam
Editor