Home » झारखंड » पलामू » पलामू : पटाखा जला रहे बच्चों के बीच घुसा ट्रैक्टर, चार बच्चे हुए जख्मी

पलामू : पटाखा जला रहे बच्चों के बीच घुसा ट्रैक्टर, चार बच्चे हुए जख्मी

पलामू डेस्क : जिले के रेहला थाना क्षेत्र में एक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी में अनियंत्रित ट्रैक्टर पटाखा जला रहे बच्चों के बीच घुस गया। इस हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी बच्चे की जान नहीं गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

कैसे हुआ हादसा 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिगसिगी गांव में कुछ बच्चे रोड के किनारे पटाखा जला रह थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर उनके बीच घुस गया। हालांकि बच्चों ने जब देखा कि ट्रैक्टर उनकी ही ओर आ रहा है तो वे भागने लगे। लेकिन शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर ने ट्रैक्टर को भागते हुए बच्चों की ओर ही घूमा दिया, जिससे चार बच्चे जख्मी हो गए। घटना में पंचायत के मुखिया के भतीजे व अन्य तीन बच्चे घायल हुए हैं। घटना के समय ट्रैक्टर चालक नशे में धुत्त था। हादसे के बाद वह ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया।

ट्रैक्टर में लोड था बालू

उल्लेखनीय है कि दुर्घटना में संलिप्त ट्रैक्टर में बालू लोड था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रेहला थाना को दी। इस संबंध में रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि ग्रामीणों ने अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!