गोड्डा डेस्क : जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने के कारण तीन भाई-बहनों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी बच्चे खेलते हुए घर के पीछे मौजूद पानी भरे गड्ढे के पास चले गए और फिर डूबने से उनकी मौत हो गई।घटना गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मंडरो गांव की है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंडरो गांव निवासी आमिर के घर के पीछे एक बड़ा तालाबनुमा गड्ढा है, जिसमें पानी भरा हुआ है। शनिवार को दोपहर में आमिर के बच्चे खेलते हुए उसे गड्ढे की तरफ चले गए। आमिर की सबसे छोटी बेटी (05 वर्ष) नहाने के लिए उसे तालाबनुमा गड्ढे में उतर गई और डूबने लगी। अपनी बहन को डूबता देख आमिर का बड़ा बेटा (07 वर्ष), उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गया और फिर दोनों डूबने लगे। अपने भाई व बहन को डूबता देख मंझला बेटा भी पानी में उतर गया और एक दूसरे को बचाने के क्रम में तीनों की डूबने से मौत हो गई।
शाम को खोजने के दौरान मां ने शव को तालाब में तैरता हुआ देखा
शाम में जब तीनों घर नहीं लौटे तो बच्चों की मां ने खोजबीन शुरू की। बच्चों को ढूंढते हुए जब वह तालाब के पास पहुंची तो तालाब में देखते ही उसके होश फख्ता हो गए। एक बच्चे का शव पानी के ऊपर तैर रहा था। घटना के बाद घर के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी रफीक आलम ने मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चों के शव को बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक मिट्टी की कटाई के कारण घर के पीछे ही तालाबनुमा गड्ढा बन गया था, जिसमें पानी भरा हुआ था। उसमें डूबने से ही बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस अग्रतर करवाई कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor