गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : आईसीडीसी के माध्यम से संचालित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत निगरानी के साथ ही मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार ने पोषण ट्रैकर नामक एक ऑनलाइन एप विकसित किया है। इसके माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी व मूल्यांकन में आसानी होगी। इस योजना को गति देने के उद्देश्य से सीडीपीओ कार्यालय छत्तरपुर में यूनिसेफ कंसल्टेंट रोज मेरी गोम्स के नेतृत्व में प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ के.रवि कुमार, स्टेट कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार, डबल्यूसीडी बबलू कुमार, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अमित कुमार व डीएसडब्ल्यूओ नीता चौहान द्वारा सभी महिला प्रर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। यूनिसेफ के कंसल्टेंट रोज मेरी गोम्स ने बताया कि एप के प्रशिक्षण के बाद स्थानीय स्तर पर सेविकाओं के द्वारा दी जा रही सभी पोषण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी पोषण ट्रैकर एप पर नियमित रूप से अपलोड की जाएगी। जिससे रियल टाइम मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी। आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्ता के मद्देनजर इसे पूरी तरह हाईटेक किया जा रहा है। ताकि आईसीडीएस के स्तर से दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता व संचालन को और अधिक सुविधाजनक और सरल बनाया जा सके। स्टेट कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार व डीएसडब्ल्यूओ नीता चौहान ने बताया कि एप के माध्यम से कुपोषण से संबंधित मामलों को सूचीबद्ध करने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्रों में गर्भवती एवं धातृ महिलाएं, शून्य से लेकर 3 वर्ष के बच्चे, 03 से 6 वर्ष के बच्चे, किशोर व किशोरियों के साथ ही आंगनबाड़ी के अंतर्गत पोषक क्षेत्र के अनाथ बच्चों के अलावा उन सभी के स्वास्थ्य की जानकारी नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के द्वारा अपलोड की जाएगी। जिससे विभाग को कुपोषण से संबंधित मामलों की नियमित निगरानी आसान हो जाएगी। सेविकाएं एप के माध्यम से क्षेत्र में मौजूद नवजात शिशुओं, गर्भवती-धातृ महिलाओं का पोषण व स्वास्थ्य की जानकारी, टीएचआर का वितरण, बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग आदि तमाम जानकारी दर्ज करेगी। अन्य प्रशिक्षकों द्वारा सभी सेविकाओं को स्मार्ट फोन में पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीडीपीओ शीला कुमारी के अलावे छत्तरपुर, हरिहरगंज व पाटन की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थी।
Author: Shahid Alam
Editor