पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखण्ड क्षेत्र के नुरू पंचायत में पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के प्रयास से जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदला गया। ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने पूर्व विधायक के प्रति आभार जताया है। मौके पर नुरू पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल हसन ने बताया कि नुरू पंचायत के मलमलटी टोला में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था। क्षमता से अधिक लोड होने के कारण उक्त ट्रांसफॉर्मर जल गया था। स्थानीय उपभोक्ताओं ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मियों को दी थी, परंतु ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया था। उपभोक्ताओं ने इसकी सूचना पांकी के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को दिया। पूर्व विधायक ने बिजली विभाग को इस मामले को संज्ञान में लेने को कहा और यथाशीघ्र मलमलटी टोला के लोड को देखते हुए अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा। पूर्व विधायक के प्रयास से नुरू पंचायत के मलमलटी टोला में वहां के विद्युत लोड और खपत को देखते हुए 25 केवीए के बदले 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। ट्रांसफॉर्मर के लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का आभार जताया है। आभार जताने वालों में जमुद्दीन अंसारी, सोनू अंसारी, आली हसन, मुसाफिर भुईयां, चैतु भुईयां, जैदू भुईयां, जगेश्वर भुईयां, बनारसी भुईयां, दोस्तमोहम्मद अंसारी, कारु मियां सहित कई लोग शामिल हैं।

Author: Shahid Alam
Editor