Home » झारखंड » पलामू » पर्यावरणीय संतुलन का एकमात्र उपाय है वृक्षारोपण : हितेंद्र अवस्थी

पर्यावरणीय संतुलन का एकमात्र उपाय है वृक्षारोपण : हितेंद्र अवस्थी

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला स्थित ग्रासिम सामाजिक उत्तरदायित्व के तत्वाधान में स्थानीय कन्या उच्च विद्यालय में पृथ्वी दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रेहला ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड संस्थान के इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तेजी से धरती पर औद्योगीकरण व विकास के कार्य हो रहे हैं। साथ ही प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों का लगातार दोहन हो रहा है।धरती पर वृक्षों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है। धरती का तापमान निरंतर बढ़ता चला जा रहा है। इसके कारण जलवायु में असमान परिवर्तन हो रहा है। मौसम के संतुलित चक्र में असमान बदलाव हो रहा है। इन सब के बावजूद यदि हम अब भी सचेत नहीं हुए तो इसके आगे के परिणाम बहुत भयंकर होंगे। आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने स्कूली छात्राओं और विद्यालय परिवार से आसन्न खतरे से बचाव के उपाय के तौर पर सबसे आसान किंतु लाभप्रद कार्य अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा जलसंकट से बचाव के लिए इसके दुरुपयोग रोकने और इसके संरक्षण का आग्रह किया, ताकि पर्यावरण पर बढ़ रहे संकट से बचाव कर पृथ्वी पर मानव समुदाय सहित सभी जीवधारी पर उत्पन्न संकट का निवारण किया जा सके तथा धरती को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम प्लास्टिक का आज से उपयोग कम करना शुरू करें। जब भी घर से निकले तो कपड़े के थैले लेकर निकले। साथ ही उन्होंने पृथ्वी दिवस पर सभी को पेड़ों के बचाव तथा अधिकाधिक पौधारोपण करने और नो-प्लास्टिक का सामूहिक रूप से संकल्प लेने का आवाह्न किया। उन्होंने छात्राओं को समाज का जागरूक प्रतिनिधि बनकर पर्यावरण के सुरक्षा का दूत के रूप में काम करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में छात्राओं के अलावा ग्रासिम सामाजिक उत्तरदायित्व के अनिल गिरि, प्राचार्य बृजनंदन तिवारी, अध्यक्ष अशोक पटेल ,सचिव चंचल शुक्ल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक नरेंद्र चौबे ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!