नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : 75वें गणतंत्र दिवस महोत्सव पर स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र सहित समस्त आंचलिक क्षेत्र में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया गया। प्रखंड और नगर परिषद के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान और सार्वजनिक संस्थान में तिरंगा फहराने के बाद सामूहिक राष्ट्रगान गाए गए। स्वतंत्रता संग्राम के अमर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और राष्ट्रभक्त सपूतों को याद में जयघोष कर स्मरण किया गया। मुख्य आयोजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर बीडीओ सह सीओ विक्रम आनंद की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख रंभा देवी, नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, स्थानीय सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद, विश्रामपुर थाना में थाना प्रभारी शशि रंजन, रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, नावाडीहकला ओपी प्रभारी अजय केरकेट्टा, नवगढ़ा ओपी प्रभारी गुलटन मिस्त्री ने तिरंगा फहराया और झंडे के सलामी दी।
वहीं गढ़वा रोड स्टेशन पर सर्वप्रथम आरपीएफ पोस्ट पर निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव, जीआरपी पोस्ट पर सब इंस्पेक्टर विमल कुमार, स्टेशन पर स्टेशन मैनेजर एल बी उरांव, रनिंग रूम पर चीफ लोको इंस्पेक्टर एच के सिंह ने तिरंगा फहराया। नगर परिषद मुख्यालय स्थित शिक्षण संस्थान लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय, रेहला में मुख्य अतिथि और स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय समिति सदस्य गढ़वा भोला चंद्रवंशी, न्यू मॉडर्न संत पॉल एकेडमी में निदेशक राहुल जैकब, रेड रोज पब्लिक स्कूल में संचालन प्रमुख राजन पांडेय, संत तुलसीदास महाविद्यालय, रेहला में सचिव शशिनाथ चौबे व एसटीडी इंटर कॉलेज में सचिव महेंद्र कुमार चौबे ने झंडोतोलन किया।
इधर रेहला स्थित प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी में निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन संगीता कुमारी, ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल में निदेशक सुनीता देवी, जे बी हाई स्कूल में प्राचार्य अनिल सिंह, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में निदेशक बाबुल सिंह ने झंडोतोलन किया। कस्तूरबा विद्यालय रेहला, विश्रामपुर और हिसरा, पांडू में छात्राओं ने विविधरंगी राष्ट्रभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति से उपस्थित आम और खासजनों को खूब प्रभावित किया।
Author: Shahid Alam
Editor