खूंटी डेस्क : जिले के रनिया-सोदे मुख्य पथ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की ट्रक के नीच दब कर मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर मदद की। परंतु जब तक चालक को बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। वहीं खलासी की पहचान बांकुड़ा निवासी साहेब दास के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं रनिया थाना प्रभारी विकास जयसवाल ने बताया कि मृतक चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor