गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : हिट एंड रन कानून के विरोध में देश भर में हुए प्रदर्शन के बाद सरकार ने फिलहाल इस मसले को टाल दिया था, जिसके बाद चालकों ने हड़ताल तो वापस ले लिया था। लेकिन छत्तरपुर में मंगलवार को ट्रक चालक एक बार फिर इस कानून के विरोध में उतर गए और प्रदर्शन करते हुए फोरलेन बाईपास एनएच-98 को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर वीरसिंह मुंडा, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा पाए। जाम हटाने को लेकर लाठीचार्ज करने की कोशिश की तो ट्रक चालक भी ईंट-पत्थर लेकर हमला करने पर उतारू हो गए। इस विरोध प्रदर्शन की वजह से मंगलवार सुबह 8 बजे से ही एनएच जाम है। ट्रक चालकों का कहना है कि सरकार द्वारा कानून वापस लेने के बाद ही जाम हटाएंगे।
छ: किमी तक लगी वाहनों की कतार
जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है। दोनों ओर 6 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। जाम स्थल पर डटे चालक किसी को आने-जाने नहीं दे रहे हैं। मरीज के साथ वाहन व लंबी दूरी की यात्री बसें भी जाम में फंसी है। यात्री खास कर महिलाएं व बच्चे काफी परेशान हैं, जिसके बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
Author: Shahid Alam
Editor