Home » झारखंड » गुमला » 500 फीट गहरी खाई में गिर ट्रक, दो की मौत

500 फीट गहरी खाई में गिर ट्रक, दो की मौत

आज़ाद दर्पण डेस्क : गुमला जिले में बुधवार की सुबह में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में एक ट्रक खाई में गिर गया है, जिसमें एक बच्चा व एक महिला की मौत हो गई है। दुर्घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बॉक्साइट ट्रक माइनस से लोहरदगा जा रहा था। ट्रक में सात लोग सवार थे। बिशुनपुर थाना क्षेत्र के नेतरहात जाने वाले रोड में जोहनडेरा के पास बॉक्साइट ट्रक अनियंत्रित होकर 500 फिट गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बिशुनपुर व गुरदरी पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से पांच लोगों का रेस्क्यू किया गया है। पांचों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि इस दुर्घटना में एक बच्ची व एक महिला की मृत्यु हो गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!