पलामू डेस्क : जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी द्वारा ग्रामीणों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। नक्सलियों ने आपसी रंजिश के कारण नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द गांव के ग्रामीणों को पीटा है, जिससे पांच लोग जख्मी हुए हैं। जख्मी ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद सभी ग्रामीण घर लौट गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन किया है। वहीं पुलिस टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध कारवाई करने में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात में टीएसपीसी नक्सलियों का दस्ता गांव पहुंचा था और ग्रामीणों की पिटाई की। ग्रामीणों को पीटने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में सलैया गांव का ही जितेंद्र सिंह नामक युवक शामिल है। वह कुछ दिन पूर्व ही टीएसपीसी में शामिल हुआ था और आपसी रंजिश के कारण ग्रामीणों की पिटाई की है। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत नौडीहा बाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जख्मी लोगों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया। ग्रामीणों के बयान के आधार पर टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा नौडीहा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन और नक्सलियों के विरुद्ध कारवाई में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor