गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड में गर्ल्स मिडिल स्कूल के पास बीते 29 अप्रैल की रात करीब 9:00 बजे खाटीन गांव निवासी खैनी व्यवसायी संतोष साव को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सैमसंग, ओप्पो व वीवो कंपनी का एक-एक स्मार्ट मोबाइल फोन और नोकिया कंपनी का एक कीपैड फोन पुलिस ने बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि संतोष साव को उस समय गोली मारकर घायल किया गया था, जब वह अपनी दुकान बंद कर छत्तरपुर से घर जा रहे थे। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उक्त घटना में शामिल अभियुक्त आशुतोष कुमार सिंह (20 वर्ष) ग्राम कवल, थाना छतरपुर और रौशन सिंह (24 वर्ष) न्यू एरिया माईको, मॉडल थाना सासाराम (रोहतास) को नोखा (रोहतास) से गिरफ्तार कर लिया। दोनो इकट्ठे होकर कहीं भागने की फिराक में थे। आरोपियों की निशानदेही पर छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला जानेवाली सड़क पर तारडीह गांव में झाड़ी में छुपा कर रखे गए गोलीबारी की घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा व 315 बोर का जिंदा तीन कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि मेरी बहन काजल से संतोष साव का बड़ा बेटे विकास ने अंतर्जातीय विवाह किया था। इससे वह उस परिवार से खफा था और तब से वह बदला लेने की ताक में था। इसी बात को लेकर वह 29 अप्रैल को रौशन सिंह व एक अन्य साथी के साथ बाइक से आकर डाकबंगला मोड़ पर संतोष साव का इंतजार कर रहा था। रात में करीब 9:00 बजे दुकान बंद कर घर जाने के दौरान जब संतोष साव गर्ल्स मिडिल स्कूल के पास पहुंचे तो इन लोगों ने पीछा कर देशी कट्टा से गोली मार दिया और सभी बाइक पर सवार हो जपला भाग गए। फिर वहां बाइक को छोड़ कर ट्रेन से सासाराम फिर नोखा चले गए। एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम, थाना प्रभारी राजेश रंजन, एसआई अनिल कुमार रजक, राहुल कुमार, निखिल कुमार चौरसिया, इंद्रजीत कुमार राणा, अशोक टोप्पो, सुशील उरांव, आरक्षी सच्चिदा कुमार पासवान, अख्तर अंसारी, सुभाष कुमार व उमर हुसैन शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor