Home » राज्य » बिहार » मोबाईल से लड़की से बात करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो गिरफ्तार

मोबाईल से लड़की से बात करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो गिरफ्तार

नालंदा डेस्क : जिले में लड़की से मोबाइल पर बात करने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के कूल सात लोग घायल हो गए। घटना बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र के महमदा गांव की है। पुलिस ने करवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पड़ोस की लड़की से बात करने को लेकर हुआ विवाद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लड़का अपने पड़ोस की लड़की से मोबाइल से बात कर रहा था। इसकी भनक लड़की के पिता को लग गयी। लड़की के पिता ने जब लड़के के परिजनों के समक्ष इस बात का विरोध किया तो आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट की घटना में एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या कहना थाना प्रभारी का

घटना के संबंध में केवटी ओपी थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए अलग-अलग आवेदन के आधार पर दो प्राथमिक की दर्ज की गई है। एक पक्ष की ओर से कारू चौहान तथा दूसरे पक्ष की ओर से रामजन्म चौहान ने प्राथमिक की दर्ज कराया है। उन्होंने कहा की मारपीट की इस घटना में तीन महिलाएं भी घायल हुई हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता कारू चौहान व उसके पुत्र प्रेमन चौहान को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापमारी कर रही हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!