Home » झारखंड » पलामू » चोरी के बाइक के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने दो बाइक भी किया बरामद

चोरी के बाइक के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने दो बाइक भी किया बरामद

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ कला तथा अंबा डेमा गांव में पुलिस ने छापामारी कर चोरी की दो बाइक बरामद किया है। साथ ही इस मामले में अररुआ कला निवासी संजय पासवान के पुत्र ओमप्रकाश पासवान तथा अंबा डेमा गांव निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा के पुत्र मुकुल विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अररुआ कला गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान के घर चोरी का बाइक है। सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी कर पैशन प्रो बाइक (बीआर 02 एके-6888) को जब्त कर लिया। इस दौरान ओमप्रकाश पासवान ने पुलिस को अपना बाइक बताते हुए झांसा देने की कोशिश की। परंतु पुलिस द्वारा कागजात मांगे जाने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने ओमप्रकाश को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि अम्बा डेमा गांव निवासी मुकुल विश्वकर्मा के पास भी चोरी की बाइक है। पुलिस तत्काल छापामारी कर अंबा डेमा गांव से स्प्लेंडर प्लस बाइक (जेएच 02 बीबी-8221) को बरामद करते हुए मुकुल विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि गुड्डू मेहता नामक युवक चोरी का बाइक देता है। वहीं पुलिस ने उक्त तीनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक चुराकर बेचने के काम में उक्त सभी संलिप्त हैं। इनलोगों के साथ इस काम में अन्य युवक भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस गहनता से इसकी जांच कर रही है। छापामारी दल में एसआइ वागीश कुमार राय, नंदलाल साहनी, सतीश कुमार गुप्ता तथा सशस्त्र बल शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!