खूंटी डेस्क : जिले के मारंगहादा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी मारंगहादा बाजारटांड़ से हुई है। दोनों अपराधियों की पहचान जिले के सायको थाना क्षेत्र के सालेहातू निवासी रामसाय मुंडा उर्फ चड्डी और महादेव मुंडा के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड भी है।
कैसे हुई गिरफ्तारी
एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से बताया कि जिले के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मारंगहादा बाजारटांड़ में दो संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एसपी ने मारंगहादा पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सूचना के सत्यापन और कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने मारंगहादा बाजारटांड़ में छापामारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, नकद रुपया व अन्य सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार युवकों कर रहा है आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मारंगहादा थाना क्षेत्र के लोटोर गांव के समीप एक साबुन, डिटर्जेंट पाउडर आदि बेचने वाले ऑटो वाले से लूटपाट की घटना हुई थी। उससे नकदी व अन्य सामान अपराधियों ने लूट लिया था। उसे घटना को लेकर मारंगहादा थाना में प्राथमिक की दर्ज किया गया था। दोनों अपराधियों ने उसे घटना में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। अपराधी रामसाय मुंडा उर्फ चड्डी के विरुद्ध मारंगहादा थाना में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा के साथ-साथ मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, एसआई प्रदीप सवैया, एएसआई कौशर खान सहित मारंगहादा थाना के जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor