नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत नावाडीहकला स्थित आरसीआईटी सभागार में दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन पुणे की तकनीकी व्यावसायिक संस्थान सब्रोस इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया गया। इस आयोजन में दो दिनों में संस्थान द्वारा आरसीपीआई और आईटीआई, विश्रामपुर तथा गढ़वा पॉलीटेक्निक के 59 स्टूडेंट्स का चयन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रमुख मनीषा सिंह और उप निदेशक अनुराग चंद्रवंशी के अथक प्रयास से प्लेसमेंट संभव हुआ। इस अवसर पर टी एंड पी के अधिकारी ने बताया की अगले दो माह में इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और आईटीआई स्टूडेंट्स के कैंपस सिलेक्शन करने को लेकर दोबारा आएंगे।
Author: Shahid Alam
Editor