Home » राज्य » बिहार » जहरीली शराब पीने से दो की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

जहरीली शराब पीने से दो की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

आज़ाद दर्पण डेस्क : मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचाया है। मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर इलाके में जहरीली शराब ने दो लोगों की जान ले ली।

घटना रविवार की है। इलाके के कई लोगों ने जहरीली शराब पी थी। जहरीली शराब ने अपना असर दिखाया और घरों से रोते-चिल्लाने की आवाजों के आने का दौर शुरू हो गया। जहरीली शराब पीने के कारण उमेश शाह (50 वर्ष) तथा पप्पू राम (32 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की आंख की रोशनी चली गई है। मृतकों और बीमारों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। रविवार की सुबह से ही इलाके में लोगों की भीड़ सुबह से ही इलाके में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के दावे के बावजूद मुजफ्फरपुर में न सिर्फ जहरीली शराब बिकी, बल्कि मौत का तांडव भी मचाया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कार छानबीन की। जानकारी के अनुसार जहरीली शराब बेचने का आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की पत्नी व बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!