राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जैक द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पलामू जिले के हरिहरगंज स्थित बालिका उच्च विद्यालय के दो छात्राओं ने जिला टॉप टेन में अपना स्थान प्राप्त प्राप्त कर पूरे प्रखण्ड को गौरवान्वित किया है। इनमें न्यू बस स्टैंड निवासी सुनील कुमार के पुत्री तृषा कुमारी ने 472 अंक यानि कि 94.4 प्रतिशत लेकर पूरे जिले में सातवां तथा सियारभूका मोहल्ला निवासी मनोज मेहता के पुत्री सुहानी कुमारी 471 अंक यानि कि 94.2 प्रतिशत लाकर पूरे जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है। तृषा कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। तृषा कुमारी एनडीए की तैयारी कर रक्षा सेवा में जाना चाहती है। वहीं सुहानी कुमारी नीट परीक्षा में सफलता पाने का लक्ष्य रखी है। उसने इस परीक्षा की सफलता का श्रेय माता-पिता सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा इन्नोवेटिव एंड स्मार्ट क्लासेस के शिक्षकों को दिया है। तृषा कुमारी चित्रांकन व संगीत तथा सुहानी बैडमिंटन खेलने का शौक रखती है। दोनों छात्राओं की सफलता पर बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor