नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के एनएच-75 पर रेहला थाना क्षेत्र स्थित डंडीलाकला बस्ती के पास यात्री बस के धक्के दो स्कूली छात्राएं घायल हो गई। दोनों घायल छात्राएं आपस में सगी बहन हैं। दोनों की पहचान डंडीलाखुर्द निवासी जेपी शुक्ल की पुत्री साक्षी कुमारी (17वर्ष) और मुक्ति कुमारी (14वर्ष) के रूप में हुई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान गढ़वा से सासाराम जा रही अरविंद कोच नामक यात्री बस (जेएच 26 पी-8105) ने उन्हे धक्का मार दिया। दुर्घटना में दोनों घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को टेंपो से पास के आदित्य चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया। बड़ी बहन साक्षी कुमारी को मामूली चोट लगने के कारण उसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जबकि छोटी साक्षी कुमारी को चेहरे और शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने से उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया। दोनों जख्मी हुई सगी बहनों के बड़े भाई रविंद्र कुमार शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ला संप्रति विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष और बीस सूत्री क्रियान्यवन समिति के उपाध्यक्ष हैं।
घटना की खबर लगते ही आसपास के आक्रोशित युवकों ने बस लेकर भाग रहे चालक को बीमोड़ के पास बस पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए। इसी बीच मौके की नजाकत देख बस का चालक निकल भागा। हालांकि इस दौरान में रेहला थाना क्षेत्र के कधवन निवासी यूट्यूटबर रविरंजन सिंह उर्फ सिंघम को घटना के कवरेज लेने के क्रम में नाराज युवकों के ग्रुप ने पिटाई कर दी।हालांकि घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने उन्हें छुड़ाकर सुरक्षित अपने साथ थाना ले आए। साथ ही क्षतिग्रस्त बस को जप्त कर लिया।
Author: Shahid Alam
Editor