Home » राज्य » उत्तर प्रदेश » अलाव से चारपाई में लगी आग, एक साथ जल गई छ: माह की दो जुड़वा बहनें, परिवार में मचा कोहराम

अलाव से चारपाई में लगी आग, एक साथ जल गई छ: माह की दो जुड़वा बहनें, परिवार में मचा कोहराम

आजाद दर्पण डेस्क : यूपी के मैनपुरी स्थित कस्बा औंछा में सोमवार की दोपहर में अलाव की चिंगारी से चारपाई में आग लग गई। आग में चारपाई पर सो रही दो मासूम जुड़वां बहनों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामली की छानबीन की है।
कैसे हुए हादसा 
थाना क्षेत्र में मैनपुरी रोड के पास मकान बना कर रह रहे गौरव उर्फ दिलीप कुमार सोमवार की दोपहर घर के बाहर थे। पत्नी रजनी छह माह की जुड़वां पुत्रियों रिद्धि और सिद्धि को छत पर बने कमरे में निबार की चारपाई पर सुला रही थी। कुछ देर बाद बच्चियों को ठंड से राहत देने के इरादे से एक तसले में जलते हुए अलाव को चारपाई के नीचे रखने के बाद रजनी नीचे काम करने के लिए चली गई।
कमरे से धुआं निकलता देख लोगों ने मचाया शोर
कुछ देर बाद कमरे से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर-शराबा सुन कर रजनी जब छत पर बने कमरे में पहुंची तो देखा कि मासूम बच्चियां आग की लपटों में घिरी हुई थी। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग बुझाया। बच्चियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई ले जाते समय मासूमों ने दम तोड़ दिया। हादसे में बच्चियों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। माता पिता व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!