Home » झारखंड » राँची » दो चोर गिरफ्तार, पुंडग ओपी क्षेत्र में किया था चोरी

दो चोर गिरफ्तार, पुंडग ओपी क्षेत्र में किया था चोरी

पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त

आज़ाद दर्पण डेस्क : रांची शहर के पुंदाग ओपी की पुलिस ने चोरी के दो अभियुक्तों सद्दाम अंसारी और कमरूल अंसारी को गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि पुंदाग आईएसएस चौक के पास स्थित रहने वाले उदय शंकर प्रसाद के घर में कुछ दिन पहले चोरी की घटना हुई थी, जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनके घर से तार और प्लंबिंग के सामान की चोरी की गई थी। पुलिस ने वृहत छानबीन शुरू की तो दो लोगों इसमे संलिप्त पाए गए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक सद्दाम खेत मुहल्ला और कमरूल आईएसएम चौक पुंदाग का रहने वाला है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!