Home » झारखंड » पलामू » पलामू : कोयल नदी से रेस्क्यू किया गया दो साल का बच्चा, सीसीडीसी को सौंपा गया

पलामू : कोयल नदी से रेस्क्यू किया गया दो साल का बच्चा, सीसीडीसी को सौंपा गया

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उटारी रोड प्रखंड मुख्यालय के नावाडीह ग्राम से होकर गुजरी उटारी रोड-मझिआंव कोयल नदी पुल के नीचे छिछले पानी में लावारिस हालत में जीवित मिले लगभग दो साल के मासूम को रेस्क्यू किया गया। बच्चे को थाना पुलिस के मार्फत से मेदिनीनगर स्टेशन रोड स्थित मिशन ऑफ चैरिटी संस्था को सौंप दिया गया है। इसके पहले ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद अस्वस्थ हाल में मिले लावरिस मासूम को स्थानीय थाना पुलिस ने उसका अस्पताल में इलाज कराया। साथ ही मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी। मासूम के दावा करनेवाले को सारा दिन खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति, मेदिनीनगर को सौंप दिया। यहां से आधिकारिक परामर्श के बाद अज्ञात मासूम को तत्काल पोषण के लिए स्टेशन रोड मेदिनीनगर स्थित प्रसिद्ध मिशनरी संस्था मिशन ऑफ चैरिटी प्रबंधन को सौंप दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने रात्रि में उस बच्चे को पुल से नीचे नदी में फेंक दिया होगा। लेकिन नदी में पानी होने के बावजूद जाको राखे साइयां मार सके न कोई की कहावत को चरितार्थ करते हुए मासूम सुरक्षित हाल में मिला। उंटारी रोड थाना के एएसआई रमेशचंद्र महतो ने बताया कि कोयल नदी से रेस्क्यू किये गये बच्चे की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!