Home » झारखंड » गोड्डा » हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस की गश्ती के दौरान पकड़े गए अपराधी

हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस की गश्ती के दौरान पकड़े गए अपराधी

गोड्डा डेस्क : जिले की पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ-साथ जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोड्डा जिले के करनटारी गांव निवासी भगवान राय (23 वर्ष) तथा विजय कुमार राय (19 वर्ष) के रूप में हुई है। पूरे मामले की जानकारी एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।

पुलिस को देखकर भागने लगे थे युवक

एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देवडांड़ थाना क्षेत्र के बारा गांव में पुलिस अन्य दिनों की तरह गश्ती पर निकली हुई थी। इसी दौरान गोड्डा-रामगढ़ मुख्य पथ पर एक काले रंग की अपाची पर सवार होकर दो बाइक सवार आते दिखे। लेकिन अचानक दोनों युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे,  जिससे पुलिस को शक हो गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक का पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा व पिस्टल के साथ-साथ जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार के साथ-साथ बाइक को जब्त कर लिया है तथा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया दोनों युवक आपराधिक प्रवृति के हैं। उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!