गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य पथ पर शिव मंदिर के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार छत्तरपुर के सुनार मोहल्ला निवासी प्रदीप सोनी (24 वर्ष) व राजन पासवान (23 वर्ष) घायल हो गए। हादसे में घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार हो गोलक्ष्मी मोहल्ला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शिव मंदिर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रखी पाइप से टकराते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइक से जा टकराई, जिससे यह हादसा हुआ। प्रदीप की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया है। वहीं राजन को इलाज के बाद घर भेज दिया है।

Author: Shahid Alam
Editor