सिमडेगा डेस्क : जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत की खबर सामने आई है। हादसा जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा ओपी के तेलंगा नाला के समीप सोमवार की रात में हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो युवक कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और वे बाइक समेत तेलंगा नाला में जा गिरे। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृत युवक के पहचान का प्रयास कर रही है पुलिस
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव व बाइक को कब्जे में ले लिया तथा गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर मृतक युवकों में से एक की पहचान रामजोल निवासी महेश प्रसाद के रूप में हुई है। वहीं दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस दूसरे मृत युवक की पहचान की कोशिश में जुटी है।
Author: Shahid Alam
Editor