बिहार डेस्क : राज्य के रोहतास जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी एक विवाहिता अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका उर्मिला देवी की शादी वर्ष-2020 में दुर्गापुर निवासी सुधीर कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही सुधीर कुमार लगातार बीमार रह रहा था। 6 दिन पूर्व 9 जनवरी को बिमारी के कारण सुधीर की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पत्नी उर्मिला डिप्रेशन में चली गई थी। मकर संक्रांति के दिन जब सभी लोग काम करने चले गए तो उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि उर्मिला गर्भवती थी। मृतका के ससुर बाला राम ने बताया कि बेटे की मौत के बाद बहु सदमे में चली गयी थी। जब बहु कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो हम लोगो को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह दरवाजा खोला तथा बहू को फंदे पर लटकता पाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कारवाई में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor