गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : शुक्रवार को दिनदहाड़े खजुरी गांव के सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। वहीं गुरुवार को सरेआम छत्तरपुर बाजार के घनी आबादी वाले क्षेत्र में हरिहरगंज के व्यवसायी पुत्र शुभम की गोली मार हत्या कर दी गई। साथ ही बीते दिनों मेरे व पूर्व सांसद की कार पर जानलेवा हमला हुआ। ये सभ घटनाएं पुलिस की नाकामी को साबित करती हैं। यह पलामू की गिरती कानून व्यवस्था का जीता-जागता सबूत है। ये बातें छत्तरपुर-पाटन विधायक पुष्पा देवी ने छत्तरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था चौपट होने में ऊपर से नीचे तक फल-फूल रहा भ्रष्टाचार है। विधायक ने कहा कि छत्तरपुर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से यहां के लोग दहशत में हैं। उन्होंने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि अगर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। वे यहां के व्यवसायियों सहित सभी वर्ग के साथ हैं। अगर थाना प्रभारी यहां के लोगों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं हैं तो एसपी ऐसे थाना प्रभारी को अविलंब हटाने की कार्रवाई करें। पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि अबतक छत्तरपुर विधायक पर हुए जानलेवा हमला का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पाई है। पुलिस पत्थर, बालू चोरों व अपराधियों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि छत्तरपुर में अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए वर्ष-2017 में विधायक निधि मद से छत्तरपुर के सरईडीह मोड़ व जपला मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगे थे। ये दोनो कैमरे लंबे अरसे से काम नहीं कर रहे हैं, जिसे अबतक दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। कैमरे के बेकार होने का लाभ अपराधी उठा रहे हैं। यदि कैमरे दुरुस्त होते तो पुलिस को शुभम के हत्यारे का सुराग मिल जाता। ऐसे में यह समझ से परे है कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने की कवायद क्यों नहीं की जा रही। अपराधी भले ही चिन्हित न हों पर कहीं पुलिस की गतिविधियां कैमरे में न कैद हो जाए शायद यही मजबूरी है जो बंद पड़े कैमरे को दुरुस्त करने से रोकती है।

Author: Shahid Alam
Editor