Home » झारखंड » चतरा » चतरा : सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की मौत, परिजनों ने जताया सजिश के तहत हत्या की आशंका

चतरा : सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की मौत, परिजनों ने जताया सजिश के तहत हत्या की आशंका

चतरा डेस्क : जिले के सदर व गिद्धौर थाना क्षेत्र के रमटुंडा फुटबॉल ग्राउंड के पास भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में चाचा व भतीजा की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार की देर शाम में हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिद्धौर थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी रामेश्वर यादव तथा महेन्द्र यादव चतरा से गिद्धौर आ रहे थे। रास्ते में रामटुंडा फुटबॉल ग्राउंड के पास वे हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में महेन्द्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामेश्वर यादव ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। चाचा व भतीजे के शव के गांव में पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों शवों का एक ही शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों ने लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप

हादसे में मृत चाचा- भतीजा के परिजनों ने दोनों की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने आशंका जताया है कि दोनों ही साजिश के तहत हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देकर प्रशासन को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। परिजनों ने इस मामले की गहनता से जांच करने वह दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की गुहार प्रशासन से लगाई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!