गिरीडीह डेस्क : जिले के डुमरी मुख्य मार्ग पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है। जिले के डुमरी मुख्य पथ पर स्थित मधुवन मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पटना निवासी शोभा चटर्जी तथा अहमदाबाद निवासी रेवा चटर्जी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में आशीष चटर्जी, तानी चटर्जी तथा डोली चटर्जी शामिल हैं। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
Author: Shahid Alam
Editor