बोकारो डेस्क : जिले के नावाडीह-फूसरो पथ पर स्थिति बगजोबरा गोलाई के पास एक अनियंत्रित कार असंतुलित दस फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी। दुर्घटना शनिवार की रात 2:00 बजे की बतायी जा रही है। इस दुर्घटना में कार के चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान माराफारी थाना क्षेत्र के सीवनडीह निवासी बोकारो स्टील प्लांट कर्मी अज़हरुद्दीन अंसारी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर नावाडीह पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कार से बाहर निकाला व कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अज़हरुद्दीन अंसारी अपने एक दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने डुमरी बगोदर गए थे। शादी समारोह से वे रात में ही अपने स्विफ्ट कार (जेएच 10 एपी-5445) से वापस लौट रहे थे। देर रात जैसे ही वे नावाडीह थाना क्षेत्र के बगजोबरा गोलाई के पास पहुंचे वाहन असंतुलित होकर दस फीट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गयी। दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रेहाना खातून, पुत्र मो खालिद, पुत्री मिशकात सहित कई परिजन नावाडीह सीएचसी पहुंचे। घटना के बाद सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Author: Shahid Alam
Editor