बिहार डेस्क : राज्य के नालंदा जिले में सड़क हादसे में छात्रा की मौत की खबर सामने आई है। हादसा शनिवार की सुबह बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित दीपनगर बाजार में हुई है। एक अनियंत्रित बस ने छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया है। मौके पर पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को किया आग के हवाले
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ-राजगीर मुख्य पथ पर स्थित दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में एक अनियंत्रित यात्री बस ने एक छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान जिले के कमदारगंज निवासी सगुन यादव की 14 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने यात्री बस से सभी यात्रियों को उतारकर बस को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी।
ग्रामीणों को आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात
घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं ग्रामीणों का आक्रोश हंगामे को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है। वहीं घटना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम बस में लगाई गई आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। इधर हादसे में छात्रा की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Author: Shahid Alam
Editor