राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : एनसीपी के तत्वावधान में अयोध्या से पावन सरयू जल मंगलवार को पलामू के हरिहरगंज पहुंचा। इस जल कलश को एनसीपी हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने मेन रोड स्थित महावीर मंदिर में रखा। जबकि पिपरा प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुईयां द्वारा जल कलश को पिपरा ले जाया गया, जहां पूजन आरती किया गया। इससे पहले एनसीपी जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, वरिष्ठ नेता मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, राजेश्वर सिंह, अखिलेश मेहता, अजय कुमार सिंह, लखन सिंह, शिक्षक सुरेश सिंह, उदय कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने गाजा बाजा के साथ जल कलश का स्वागत किया। प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह तथा वरीय नेता सरोज कुशवाहा ने बताया कि 22 जनवरी शोभा यात्रा के साथ इस जल कलश को हुसैनाबाद ले जाया जाएगा, जहां क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह के द्वारा छठ पोखरा में सरयू जल को प्रवाहित किया जाएगा। इस अवसर पर 11 हजार दीपक जलाएं जाएंगे। इस अवसर पर मनोज सिंह, अरविंद शर्मा, हरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor