नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : भाजपा नेता व कई कार्यकर्ता ने सोमवार को प्रखंड के केतातकला पंचायत में प्रवास किया। इस क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से मिलकर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही केंद्र सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान पंचायत में दीवार लेखन अभियान की शुरुआत भी की गई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डॉ अमरेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय, कार्यक्रम प्रभारी राधाकृष्ण साव, सुरेश पांडेय, मार्कण्डेए चौबे, विकास चौबे, संजीव चौबे, कश्यप चौबे, अमित चौबे, पंकज चौबे, सुमित चौबे, सनी चौबे, मुकेश चौबे सहित कई भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor