Home » झारखंड » राँची » अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, सभी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, सभी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

रांची डेस्क : राज्य की राजधानी में दुर्गापूजा की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अज्ञात अपराधियों ने जिले के इटकी थाना क्षेत्र में दुकान में बैठे तीन लोगों को गोली मार दी और आसानी से मौके से फरार भी हो गए। जानकारी के अनुसार तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरी घटना

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इटकी के गड़गांव निवासी दीपक सिंह व भोमा सिंह भंडरा निवासी नरेश राम के साथ गड़गांव चौक में एक दुकान के बाहर गुरुवार शाम में बैठे हुए थे। तभी वहां तीन बाइक पर सवार होकर छ: अपराधी पहुंचे तथा दीपक, भोमा और नरेश को लक्ष्य कर अंधाधुंध गोली चलाने लगे। अपराधियों द्वारा की जा रही अंधाधुंध फायरिंग में तीनों को गोली लग गयी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख अपराधी वहां से आसानी से फरार हो गए। आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों घायल लोग जमीन कारोबारी हैं तथा दीपक सिंह शिवसेना से भी जुड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर बेड़ो डीएसपी रजत बाखला व इटकी थाना प्रभारी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!