पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना मुख्यालय स्थित श्रीरामजानकी मंदिर के समीप बाजार से अज्ञात चोरों ने एक महिला का पर्स चोरी कर लिया। घटना शुक्रवार करीब 3:30 बजे की है। भुक्तभोगी महिला कोनवाई निवासी सुरेश सिंह की पत्नी सुषमा देवी है। भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वह घर से साप्ताहिक हाट के दिन छठ पूजा का सामान खरीदने पांकी बाजार आयी थी। उसने एक ज्वेलरी की दुकान से अपने सोने के नोज़पिन को लिया और अपने पर्स में रख ली। पर्स में करीब 16 हजार रुपये नकद भी थे। वह पर्स को कंधे में लटका कर छठ पूजा को लेकर खरीदारी करने बाजार की तरफ गई। इसी दौरान किसी अज्ञात ने पर्स का बेल्ट काटकर पर्स को चोरी कर लिया। जब पर्स के चोरी होने का पता महिला को चला तो वह अचेत हो गई। आनन-फानन में उसकी मां ने उसका इलाज कराया। घटना के बाद भुक्तभोगी महिला का रो-रोकर बुरा हाल था।
बाजार में पॉकेटमार हैं सक्रिय
चूंकि पांकी प्रखण्ड मुख्यालय में शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है। साप्ताहिक हाट के दिन यहां काफी भीड़ होती है। ऐसे में यहां कुछ पॉकेटमार भी सक्रिय हैं। आए दिन बाजार के दौरान मोबाईल यदि के चोरी होने की घटना सामने आ रही है। चोर भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर आसानी से मोबाईल आदि की चोरी कर लेते हैं।
Author: Shahid Alam
Editor